Saturday, April 12, 2025
Homeअंबिकापुरसुशासन के एक साल पूरे होने के अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि...

सुशासन के एक साल पूरे होने के अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांजन सम्मान कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व छत्तीसगढ़ शासन के बेमिसाल एक साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को आस्था निकुंज वृद्धाश्रम राघवपुरी में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने वृद्धजनों से मुलाकात की और पुष्प भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने बेहद संवेदनशीलता के साथ बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने वृद्धाश्रम में उनके आवासीय व्यवस्था, भोजन, मनोरंजन की सुविधा आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे, श्री अभिमन्यु गुप्ता, श्री कैलाश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी तथा वृद्ध एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्वागत के दौरान सांसद श्री चिंतामणि ने बड़े आदर पूर्वक वृद्ध ब्रम्हप्रकाश को अपने साथ बिठाया। इस दौरान उनकी जानकारी में आया कि ब्रह्मप्रकाश द्वारा देहदान का निर्णय लिया है। सांसद ने उनके इस निर्णय की सराहना की। वृद्ध ब्रम्हप्रकाश मूलतः पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैंं, परिवार से पूरी तरह नाता टूट चुका है। देहदान के बारे में उन्होंने समाचार पत्रों में पढ़ा था जिससे देहदान की इच्छा उत्पन्न हुई और 2 वर्ष पूर्व उन्होंने देहदान का निर्णय लिया।

सांसद श्री चिंतामणि ने वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों की मदद हेतु विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस पुण्य कार्य में कई एनजीओ भी मदद कर रहे है। समाज की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि ऐसे वृद्धजन, जो अकेले हैं, उनकी सेवा के स्वयं तत्परता से आगे आएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद, जो सबका साथ, सबका विकास की मंशा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम की रीत उचित नहीं, संस्कार के मामले में हम पिछड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी स्थिति नहीं, लेकिन शहरों में वृद्धाश्रम खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहानी के माध्यम से वृद्धजनों के अनुभव और विचारों की महत्ता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा बेहद जरूरी है, पर माता पिता अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें। जिस सभ्य और शिक्षित समाज की परिकल्पना हम करते हैं, उसे बनाने में हम सभी का योगदान हो। सांसद ने वृद्धजनों का पुनः परीक्षण कराकर उन्हें आवश्यकता अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि शासन के द्वारा दिव्यांग एवं वृद्धजनों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में शासन द्वारा वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले, और प्रदेश को विकसित बनाने में हम सभी का सहयोग और योगदान हो। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे ने समुद्र करते हुए प्रशासन द्वारा वृद्ध आश्रम के सुंदर जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने की सराहना की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उप संचालक समाज कल्याण डॉ स्वेच्छा सिंह ने आभार प्रदर्शन किया।

दिव्यांग बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, सांसद ने वृद्धजनों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चियों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई। वहीं बतौली के दिव्यांग स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा गीत प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर निःशुल्क मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है। सांसद श्री चिंतामणि के साथ सभी अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों और वृद्धजनों को गरम कपड़ों का सेट वितरित किया। उन्होंने स्वयं सभी वृद्धजनों को पुष्प देकर सम्मानित भी किया और उनकी विभिन्न आवश्यकताओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को उनकी सुविधा हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा वृद्धाश्रम का जीर्णोद्धार कराया गया है जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments