अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल विगत 10-15 वर्षों से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की लगातार सेवा भाव मदर करते आ रहे हैं प्रत्येक वर्ष ठंड और बरसात के मौसम में सुदूर वनांचल ग्रामों में पहुंचे जरूरतमंदों को गर्म कपड़े कंबल स्वेटर खाने पीने की सामग्री की मदद करते आ रहे हैं।ठंड के मौसम जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए गाँवों में कंबल वितरित करने की एक परंपरा निभाई है।इस वर्ष भी, उन्होंने इस परंपरा को जारी रखा है। हालांकि, आज विधानसभा सत्र के कारण विधायक राजेश अग्रवाल रायपुर में उपस्थित है, उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवार और सहयोगियों ने इस कार्य को पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं। विधायक राजेश अग्रवाल की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता अग्रवाल पुत्र राहुल अग्रवाल रवि अग्रवाल, पुत्री ऋचा अग्रवाल नीरज अग्रवाल और उनके सहयोगियों द्वारा मतरिंगा पंगोती, डाबर डांड, खर्राडांड सित कलो संहिता अन्य गांव में विशेष आरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरबा पांडु और माझावर जनजाति के जरूरतमंद जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया है।
विधायक जी ने कहा- “जब मैं यह कल्पना करता हूँ कि मेरी इस छोटी सी कोशिश से किसी परिवार को ठंड से राहत मिली होगी, तो मेरा हृदय सुकून और कृतज्ञता से भर जाता है।
हर साल मैं खुद गाँव-गाँव जाकर यह काम करता हूँ, क्योंकि यह मेरे लिए सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक इंसानी कर्तव्य है। ठंड में किसी जरूरतमंद को राहत देकर जो सुकून मिलता है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। यह सेवा मेरी पहचान का हिस्सा है और हर साल इसे निभाना मेरे लिए एक आशीर्वाद जैसा है।”