अंबिकापुर ब्रेकिंग: युवक को कट्टा(Bike robbery case with gunpoint)सटाकर बाइक लुटने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा
मामले में 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो वाहन ,16 नग मोबाइल ,लुट की बाइक सहित देशी कट्टा किया बरामद
सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस,रोहतक हरियाणा से आकर जमीन पर कब्जा दिलाने गैग कर रहे थे तैयार आरोपी
पुलिस ने बताया खुद के इस्तेमाल के लिए बाइक को लूटे थे बदमाश,सुभाष नगर के किराए के मकान में रहकर वारदात करने की थी तैयारी
सीतापुर थाना इलाके के NH 43 बमलाया तालाब के पास युवक से कट्टा सटाकर बाइक लुट की घटना को दिए थे अंजाम
सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम और साइबर सेल की कार्यवाही