बलरामपुर रामनुजगंज सरगुजा उड़नदस्ता, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल के द्वारा सूचना पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मौके पर पहुंच वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र एवं बलरामपुर वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज के पलटन घाट समीप तेंदुए और भालू की खाल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार की है।
एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि शनिवार को राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम के द्वारा सूचना मिली थी कि संदिग्ध अपराधियों को पकड़ा गया है। जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र एवं बलरामपुर वन परिक्षेत्र की संयुक्त टीम पलटन घाट पहुंच अनिल कुमार (24) बभनी निवासी एवं रामबचन (39) पुरानडीह निवासी को धर दबोची।
आगे उन्होंने बताया कि दो अपराधियों के पास से दो तेंदुए की खाल और एक भालू की खाल सहित एक पल्सर (UP 64 AD 0806) और एक स्कूटी (CG 30E 1027) को जब्त किया गया है। अपराधियों को गिरफ्तार कर भारतीय वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 50 और 51 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल की उड़नदस्ता टीम, बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी, एसडीओ संतोष पांडेय, डिप्टी रेंजर विजय सिंह, विजय नाथ तिवारी, दयाशंकर सिंह, शुषना भगत, रामदुलारे यादव, मंगल चंद्र राम, राजनाथ सिंह, खलेश्वर पैकरा, कृष्णा पैकरा, पिंटू मालाकार एवं बसंत प्रसाद रमन सहित वन विभाग के कर्माचरियों का योगदान रहा।