नववर्ष के दूसरे ही दिन कलेक्टर श्री विलास भोसकर प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे बतौली के नेत्रहीन बच्चों के आवासीय विद्यालय में
बच्चों की आवासीय और शैक्षणिक व्यवस्था का लिया जायजा, हर मांग और जरूरत को संवेदनशीलता से सुना और सुविधाएं बेहतर करने अधिकारियों को दिए निर्देश
आंखों में रोशनी की कमी, पर बच्चे हैं प्रतिभा के धनी, एक छात्र ने सरपट सुनाया 17 का पहाड़ा और तो छात्रा चंदा ने सुनाया सुन्दर गीत
खड़धोवा धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया