Friday, April 4, 2025
HomeUncategorizedनवपदस्थ सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने पदभार किया ग्रहण बुधवार को...

नवपदस्थ सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने पदभार किया ग्रहण बुधवार को करेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

वपदस्थ सरगुजा संभागायुक्त श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मंगलवार 07 जनवरी 2025 को आयुक्त कार्यालय सरगुजा में विधिवत पदभार ग्रहण किया। वे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आयुक्त कार्यालय में उनका हार्दिक स्वागत किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री आरके खूंटे उपस्थित रहे। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर संभागायुक्त का स्वागत किया। नवपदस्थ सरगुजा संभागायुक्त श्री दुग्गा इससे पूर्व सचिव, आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास के पद पर पदस्थ रहे।


संभागायुक्त श्री दुग्गा ने पदभार ग्रहण कर मां महामाया मंदिर दर्शन कर संभाग की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।हाल ही में राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण अनुसार सरगुजा संभाग के नये संभाग आयुक्त के रुप में श्री दुग्गा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढ़े :- Oyo Guidelines New:- अब नहीं जा सकेंगे प्रेमिका संग OYO,जानिए नियमों में क्या हुए बड़े बदलाव…

आयुक्त सरगुजा सम्भाग लेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक:-

संभागायुक्त श्री दुग्गा कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के सभाकक्ष में 08 जनवरी 2025 को प्रातः 11:30 बजे से संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments