Friday, April 4, 2025
HomeअंबिकापुरDiesel-loaded tanker accident: डीजल लोड टैंकर बाईक वाले को बचाने के चक्कर...

Diesel-loaded tanker accident: डीजल लोड टैंकर बाईक वाले को बचाने के चक्कर में घर में घुसी, दो लोग गंभीर ग्राम डांडगांव, एनएच-130 पर हादसा

Diesel-loaded tanker accident: बुधवार सुबह करीब 11 बजे डांडगांव में कदमझाड़ के पास एक डीजल लोड टैंकर बाईक सवारों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक खपरैल मकान में जा घुसी।टैंकर (वाहन क्रमांक: यूपी 65 एफटी 0865), जो मुजफ्फरनगर से दीपका कोरबा जा रही थी, ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मारने से बचने के लिए अचानक स्टेयरिंग काटी। इसके चलते टैंकर बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए हिरेश चंद्र कुर्रे के घर में घुस गई।

घायलों की स्थिति

बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 112 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी उदयपुर उपचार हेतु भेजा गया।

घर में मची अफरा-तफरी

घटना के वक्त हिरेश चंद्र की 21 वर्षीय बहन पूजा और उनकी मां घर में खाना बना रही थीं। टैंकर के घर में घुसने के बावजूद दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

चालक हिरासत में

टैंकर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हाईड्रा वाहन की मदद से टैंकर को हटाने का काम जारी है।घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments