सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज नया साल मानने पहुंचे सूरजपुर जिले के बिहारपुर
पहुंच विहीन गांव खोहेर में बिताई रात
पहाड़ी कोरवा परिवार के साथ सासंद चिंतामणि महाराज ने बिताई रात घास फूस की बनी झोपडी में रहे
इस दौरान ग्रामीणों की समस्या को जाना और समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने का दिया आश्वासन
सांसद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है गांवप, पहाड़ी कोरवा लोगों ने सांसद को भेट स्वरूप दिया कंदमूल