अंबिकापुर: अंबिकापुर पुलिस ने WIN BIZ सट्टा मामले में सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता सहित पांच सटोरियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है, जिसमें अब तक 25 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने फर्जी तरीके से बैंकों में खाते खोलकर क्रिकेट सट्टा का लेनदेन किया। पुलिस को शक है कि इस सट्टा गिरोह के तार कई बड़े अपराधियों से जुड़े हो सकते हैं। पूछताछ के दौरान कुछ और बड़े नामों के सामने आने की संभावना है।
पिछली कार्रवाई में मिला था अहम सुराग
दो दिन पहले जय स्तंभ चौक के पास से पुलिस ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक, मोबाइल, क्यूआर कोड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई थी। इन सामग्रियों की जांच के दौरान पुलिस को इस सट्टा गिरोह का सुराग मिला।रिमांड पर लिए गए सटोरियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। सट्टा कारोबार में जुड़े अन्य लोगों और उनके नेटवर्क का खुलासा जल्द हो सकता है।