Saturday, April 12, 2025
Homeअंबिकापुरजंगली जानवरों का कहर, हिरण-नीलगाय और सूअर फसलों को पहुंचा रहे भारी...

जंगली जानवरों का कहर, हिरण-नीलगाय और सूअर फसलों को पहुंचा रहे भारी नुकसान


अंबिकापुर: सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर के कर्म कटरा के आसपास के गांव में जंगली जानवर हिरण और सूअर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार फूनगी जजगी मानपुर उपका पारा के किसानों ने बताया कि जंगली जानवर हिरण कोटरा सांभर नीलगाय और सुवर खेतों में रात को आकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है।

कर्म कट्ठरा जंगल में निवास करने वाले जंगली जानवरों को आस पास के गांवों में रात को निकलकर खेतों में पहुंच फसलों को खा रहे है। जिससे किसानों को रात को रतजगा करना पड़ रहा है।ग्राम जजगी के किसान दुर्गादास की पत्नी के बताया कि रात में हिरणों से फसल को बचाने के लिए दोनों पति पत्नी को खलिहान में ही रात को सोना पड़ता है। उसने यह भी बताया कि खेतों में रात को गेहूं के फसल को चर कर नष्ट कर दे रहे है, एक एकड़ अरहर दाल के फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिए है और इस वर्ष दाल का फसल जंगली जीव पूरी तरह से खत्म कर दिए हैं जिससे उन्हें दाल खरीदना पड़ेगा।हिरणों से फसल बचाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई उपाय नहीं किया गया है न ही कुछ मुआवजा राशि प्रदान करते है।

बरसात के दिन में हाथियों ने कई वर्षों से कई एकड़ धान के फसल को कुचला और खाया नष्ट किया जिसका मुआवजा राशि आज तक प्रदान नहीं किया गया है और अभी शीतऋतु में हिरण और सुवर खेतों में लगे फसल को खाकर खत्म कर रहे हैं।फूनगी में भी रात को हिरणों के दल ने खेत में लगे आलू के फसल को नुकसान पहुंचाया है वहीं जगन्नाथपुर में भी खेतों में हिरणों ने खेतों में लगे फसल को नष्ट कर रहे हैंकर्म कट्ठरा जंगल के आसपास के गांव में हिरणों और सुवर के दल ने खेत में लगे फसलों को लगातार चराई से खत्म हो रहा है।किसानों ने चिन्ता जताई है कि खेतों में लगे फसलों को बचाना अब मुश्किल हो गया है। फसलों को बचाने के लिए करंट लगाने से जंगली जानवरों का मौत होने का संभावना रहता है जिससे आसपास के किसान भाइयों ने घिराव तो किया है लेकिन घिरावा तोड़ फसल को नष्ट कर रहे है जिससे आसपास के किसान काफी चिंतित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments