धमतरी: धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ हीरोइन की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल अंबेडकर चौक स्थित श्री राम हॉस्पिटल के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तोहिद अली (30 वर्ष) नामक युवक अवैध हीरोइन बेचने की फिराक में है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रिसाईपारा मस्जिद के पास घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में तोहिद अली ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह हीरोइन को बाहर से लाकर धमतरी में सप्लाई करता था। वह व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर, उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर हीरोइन की बिक्री करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 0.7 ग्राम हेरोइन (कीमत 7000 रुपए), एक मोबाइल और अन्य सामग्री जप्त की है। आरोपी ने कबूल किया कि वह रत्नाबांधा भट्टी के पास भी ग्राहकों को झिल्ली में बंधी हेरोइन बेच चुका है। आरोपी के खिलाफ धारा 21(a) और 29 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मादक पदार्थ के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।