रायपुर/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के 10 नगर निगमों के लिए अपने मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, जगदलपुर से संजय पांडे, और दुर्ग से अलका वाघमार को टिकट दिया गया है। वहीं, अंबिकापुर नगर निगम के लिए भाजपा ने मंजूषा भगत को अपना मेयर प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत ने पार्टी और संगठन का आभार जताते हुए कहा, “मैं विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में जाऊंगी। संगठन और कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा समर्थन है, और इस बार अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा की सरकार बनेगी।”
