जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर जगदलपुर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री गृह एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, साथ ही जनता के नाम संदेश के वाचन में सरकार की उपलब्धि और योजनाओं की जानकारी दी, उन्होंने बस्तर के आदिवासी अंचलों में भाजपा सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यों का जिक्र किया, साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, इस दौरान विभिन्न शासकीय विभागों के द्वारा झांकी भी प्रस्तुत किया गया… उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली घटना में शहीद जवानों के परिवार वालों से भी मुलाकात की…. इधर बस्तर संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के प्रवास को ध्यान में रखते हुए मैदान के चारों ओर तीन लेयर की सुरक्षा के साथ ही बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई थी… गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति दिए स्कूली बच्चों को शासकीय विभाग के झांकियो का पुरस्कार वितरण भी किया गया….
डिप्टी सीएम माओवादी से की अपील
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ध्वजारोहण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आने वाले साल गणतंत्र दिवस में बस्तर संभाग के कोने कोने में तिरंगा लहराया जाएगा नक्सलियों से ग्रामीणों का ख़ौफ़ पूरी तरह से खत्म होगा… बस्तर में अब नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस से ले रहा है, लगातार नक्सली इलाकों में जवान दबिश दे रहे हैं ,राज्य सरकार के द्वारा नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है, डिप्टी सीएम ने अपील करते हुए कहा कि जो मुख्यधारा से अलग है वह बंदूक छोड़कर मुख्य धारा में लौट आये ,राज्य सरकार ने पुनर्वास नीति में भी बदलाव किए है, जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और 3 वर्षों के लिए उनकी स्किल डवलपमेंट के साथ हर महीने 10 हजार रुपये देने की योजना बनाई गई है… डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव गांव में जवानों के द्वारा अपील कर कोशिश की जा रही है कि नक्सली माओवादी संगठन छोड़कर मुख्य धारा में लौटे वरना जवानों के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.. वहीं डिप्टी सीएम ने नक्सली कमांडर दामोदर के जिंदा होने के सवाल पर कहा कि इसकी परीक्षण की जा रही है….