जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने कांसाबेल जा रहे थे। हड्डी गोदाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश में जुटी हुई है।