उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सायरा थाना क्षेत्र में 10 दिन से लापता युवक का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। हत्या इतनी नृशंस थी कि उसके सिर को फोड़ा गया, पैर और प्राइवेट पार्ट काट दिए गए, और फिर भी दरिंदों का मन नहीं भरा तो शव को पत्थरों से कुचलकर विकृत कर दिया। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
शराब पिलाकर की हत्या, फिर शव के साथ किया अमानवीय कृत्य
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कालू के रूप में हुई है, जो 23 फरवरी से लापता था। गांव के ही दो भाई—भूराराम और नोजाराम—ने उसे मिलने बुलाया और जंगल में ले जाकर साथ बैठकर शराब पी। दोनों ने कालू को अधिक शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया, तो सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी इतने वहशी हो गए कि उसका एक पैर और प्राइवेट पार्ट काट दिया। हत्या के बाद भी शव के साथ क्रूरता जारी रही और पत्थरों से उसे बुरी तरह कुचल दिया गया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद आरोपी भी तलाश में बने रहे शामिल
कालू के लापता होने पर परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपी खुद भी परिजनों के साथ उसकी तलाश का नाटक करते रहे, ताकि शक उन पर न जाए। लेकिन 5 मार्च को जब जंगल से शव बरामद हुआ, तो जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
अवैध संबंध के शक में की गई हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्हें शक था कि कालू का उनके परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध है। इसी संदेह के चलते उन्होंने इतनी बर्बरता से उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है।