Thursday, March 13, 2025
Homeअंबिकापुर58 लीटर महुआ शराब के साथ आदतन अपराधी गिरफ्तार, जेल दाखिल

58 लीटर महुआ शराब के साथ आदतन अपराधी गिरफ्तार, जेल दाखिल

अंबिकापुर।उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में होली के अवसर पर अवैध शराब विक्रेताओं एवं निर्माणकर्ताओ पर आबकारी उड़न दस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जब थाना मणिपुर अंतर्गत बंजारी निवासी शिवलाल एक्का के घर में जब आबकारी उड़न दस्ता टीम ने छापा मारी तो देख कर दंग रह गए की पांच भट्टी पर महुआ शराब बन रहा था तथा प्लास्टिक के 45 पाउच में कुल 58.5 लीटर लीटर महुआ शराब भरकर बचने के लिए रखा हुआ था तथा 200 किलोग्राम क्षमता वाले पांच बड़े-बड़े ड्रम में लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लहान तैयार था। आरोपी  शिवलाल एक्का को आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया न्यायालय से जेल दाखिल किया।

आरोपी शिवलाल एक्का आदतन अपराधी है

अंबिकापुर के बड़े एरिया में महुआ शराब की सप्लाई करता है। शिवलाल एक्का को पूर्व में भी आबकारी उड़नदस्ता टीम प्रभारी रंजीत गुप्ता ने 110 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद फिर से बड़े पैमाने पर वह अवैध महुआ शराब बेचने का कार्य करने लगा। होली में माल खपाने के लिए शिवलाल एक्का बड़े पैमाने पर महुआ शराब बना रहा था मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।उक्त कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी व संगीता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments