अंबिकापुर: सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 6 फरवरी 2025 को थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से अनुराग लहरे नामक युवक से जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने खुद को बेंगलुरु निवासी बताया था और धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी। 7 दिसंबर 2024 को आरोपी अनुराग लहरे ने युवती को यह कहकर अंबिकापुर बस स्टैंड बुलाया कि उसे जरूरी काम है। वहां से आरोपी उसे होटल ले गया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और बाद में उन्हें वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अनुराग कुमार लहरे (पुत्र हीरालाल लहरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी विद्याडीह टांगर, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने यह भी बताया कि घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल उसने नष्ट कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।