जशपुर: जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर बागबहार स्थित अपने घर लौट रहा था। रास्ते में खजरीढाब पंचायत के फिंटिंगपारा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतबा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।