Friday, April 4, 2025
HomeरायपुरCG: महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म! तीन बेटियां...

CG: महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म! तीन बेटियां और एक बेटा…5 साल से संतान का इंतजार, अब मिला चार गुना आशीर्वाद

धमतरी: धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र के ग्राम कौहाबाहरा में रहने वाली एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है यह जिले में ऐसा पहला केस हैं जहां पर चार बच्चों के जन्म का मामला सामने आया है।

आपको बता दे की धमतरी जिले के निजी अस्पताल उपाध्याय नर्सिंग होम में 15 मार्च को नगरी ब्लाक के 30 वर्षीय एक महिला प्रसूता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।चार बच्चों में एक लड़का तो वही तीन लड़कियों को महिला ने जन्म दिया है।वही जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य बताये जा रहे हैं वही निजी अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि उपाध्याय का कहना है कि जब महिला अस्पताल में आई थी तभी उसके सोनोग्राफी रिपोर्ट को देखकर  चार बच्चों का उन्हें पता चल गया था वही प्रसूता महिला की निर्धारित समय से पहले 7 महीने में ही डिलीवरी हो गई. वहीं जब महिला अस्पताल आई तब उसकी स्थिति सही नहीं थी जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया और चारों बच्चों  का जन्म ऑपरेशन के जरिए से हुआ वही चारों बच्चे की वजन की बात की जाए तो एक बच्चे का वजन 1 किलो 500 ग्राम, तो वहीं दूसरे बच्चे का वजन 1 किलो 300 ग्राम, इसके साथ ही तीसरे बच्चे का वजन 1 किलो 100 ग्राम तो वहीं चौथे बच्चे के वजन की बात की जाए तो 900 ग्राम बताया जा रहा है फिलहाल डॉक्टर ने अभी चारों शिशुओ के इलाज के लिए अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट मे सी मैप पर रखा है  वही बच्चों के डॉक्टर और वहां मौजूद नर्स के द्वारा अच्छे से उनकी देखभाल की जा रही है वही प्रसूता महिला की बात की जाए तो वह अभी भी ऑब्जर्वेशन में है क्योंकि समय से पहले महिला का डिलीवरी हुआ जिससे महिला काफी कमजोर थी और थोड़ी-थोड़ी देर में महिला का बीपी डाउन हो रहा है शरीर में सूजन की स्थिति भी बनी हुई है जिसे सामान्य करने के लिए अभी इलाज जारी है डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ हैं उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रखा जाएगा और स्थिति सामान्य होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा।

वही इस मामले में चार बच्चों के पिता और बुआ नानी, दादी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 5 साल से बच्चे को लेकर प्रयास किया जा रहा था लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे वही एक साथ उन्हें इतनी बड़ी खुशी मिल गई… कि उनके पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं बचे. वही यह भी कहा कि परिवार में ऐसा पहली बार हुआ है सभी आश्चर्य में है और बच्चों को और उनकी माता को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.वही बच्चों के पिता ने कहा कि वह वह मजदूरी का कार्य करते है और इसके अलावा घर में आए का कोई साधन नहीं है. वही शासन प्रशासन से आर्थिक मदद को लेकर भी गुहार परिजन लगा रहे हैं बच्चों के पिता का कहना है कि अगर एक बच्चा होता तो जैसे तैसे उसका पालन पोषण हो जाता…. लेकिन यहां चार बच्चे एक साथ हो गए हैं तो उन्हें पालन पोषण में तकलीफ होगी।जिसे लेकर शासन प्रशासन से मदद की उम्मीद परिजन कर रहे हैं।और वही डॉक्टर और नर्स का भी परिजनों ने धन्यवाद दिया।कि उनके वजह से आज मां और बच्चे सभी स्वस्थ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments