Friday, April 4, 2025
Homeअंबिकापुरअंबिकापुर के शुभम अग्रवाल ने रचा इतिहास, SSC CGL में देशभर में...

अंबिकापुर के शुभम अग्रवाल ने रचा इतिहास, SSC CGL में देशभर में पाए प्रथम स्थान ,विदेश मंत्रालय में करेंगे ज्वाइनिंग

अंबिकापुर: अंबिकापुर के शुभम आये एसएससी में टॉपर, प्रदेश से पहली बार एसएससी से प्रथम रैंक,  विदेश मंत्रालय में ज्वाइनिंग लेंगे।

परिवार व शहर में खुशी की लहर

दरअसल हाल ही में कुछ दिन पूर्व एसएससी का रिजल्ट आया जिसमे अंबिकापुर के कुंडला सिटी में रहने वाले शुभम अग्रवाल ने भारत में ssc cgl में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल व्यवसायी हैं। शुभम कुंडला सिटी में ही ट्यूशन क्लास चलाते हैं। रिजल्ट आते ही परिवार में खुशी का माहौल है।इस बार SSC CGL की परीक्षा 19 लाख लोगो ने 18000 पदों के लिए दी थी।प्रथम स्थान आने पर देश के विभिन्न इंस्टिट्यूट के अधिकारी शुभम के घर बधाई देने व इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं। शुभम की प्रारंभिक शिक्षा भैयाथान के नेहरू बाल विद्या मंदिर से हुई। इसके बाद सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल से कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई की। कक्षा 11 और 12 की शिक्षा फिर से भैयाथान के सरकारी स्कूल से पूरी की। शुभम की स्नातक की शिक्षा एन आई टी रायपुर से हुई। यह शुभम का SSC CGL मे पहला प्रयास था।इससे पहले शुभम ने UPSC का पेपर दिया था जिसमें इन्होंने 3 बार प्रारंभिक परीक्षा पास की।शुभम अब विदेश मंत्रालय ज्वाइन करेंगे। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ से कोई प्रथम आया हो।कई वर्षो के कठिन परिश्रम के पश्चात यह मुकाम मिलने पर परिवार के सदस्यों ने पटाके फोड़ कर खुशियाँ मनाई।शुभम ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता,भाई, धर्मपत्नी के साथ साथ अपने गुरुजनो को श्रेय दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments