Friday, April 4, 2025
Homeअंबिकापुरकचरे के डब्बे में मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस...

कचरे के डब्बे में मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप,पुलिस जांच में जुटी

अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बौरीपारा स्थित सुभाष कान्वेंट स्कूल के पास एक किराए के मकान कैंपस में कचरे के डब्बे में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। 

स्थानीय लोगों ने जैसे ही नवजात का शव देखा, उन्होंने तुरंत डायल 112 और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह अनचाहे गर्भ का मामला हो सकता है और प्रसव इसी किराए के मकान में कराया गया होगा। इसके बाद नवजात को कचरे में फेंक दिया गया।  फिलहाल, कोतवाली पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अमानवीय कृत्य के पीछे कौन जिम्मेदार है। मामले की गहनता से जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments