धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी डीआरजी व सीएएफ की खल्लारी टीम सर्चिंग ऑपरेशन पर थाना खल्लारी के उड़ीसा सीमा पर स्थित चमेदा और साल्हेभाटा स्थित क्षेत्र में नक्सली सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकली थी वहीं नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों के द्वारा जंगलों में छुपा कर रखे हुए कुकर बम सहित नक्सली सामानों को सुरक्षा के जवानों ने बरामद किया है।
बताया जा रहा है.कि 3 नग कुकर बम, 3 नग अमूल दूध का डब्बा बम, 2 नग पाइप बम, एक नग टिफिन बम, और एक नग वॉकी टॉकी, के साथ उपचार उपयोगी दवाइयां,दैनिक उपयोगी बर्तन, राशन और अन्य घरेलू उपयोगी सामग्री अलग-अलग थैली और त्रिपाल, झिल्ली व नीले कलर का प्लास्टिक ड्रम को भी बरामद किया गया है जो जंगलों में अलग-अलग जगह डंप किया गया था वही बीडीएस टीम द्वारा डंप किए गए सभी बमों को डिफ्यूज किया गया वही थाना खल्लारी क्षेत्र मैं अज्ञात प्रतिबंधित मवादियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा, 04/05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 कायम कर विवेचना में लिया गया. . वही सुरक्षा के जवान बिल्कुल सुरक्षित हैं वही धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने इस मामले की पुष्टि की है।