अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड से एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में युवक विकास अग्रवाल ने लखनपुर नगर पंचायत पर गंभीर घोटाले के आरोप लगाए हैं, विकास अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि जरूरतमंदों को योजना से वंचित रखा गया है, इसके अलावा वृद्धा पेंशन योजना में भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 40 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को वृद्धा बताकर योजना का लाभ दिलाया जा रहा है,
इतना ही नहीं, विकास अग्रवाल ने फॉरेस्ट विभाग के परिसर में अवैध रूप से पेड़ काटकर नगर पंचायत के लिए टेबल निर्माण कराने का भी आरोप लगाया है अपने वीडियो में वह दावा करते नजर आ रहे हैं कि यदि उनके लगाए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं निकलती है, तो उन्हें 20 वर्षों की सजा दी जाए।
विकास गर्ग के इस गंभीर आरोपों वाले वीडियो के सामने आने के बाद लखनपुर नगर पंचायत में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता के बीच भी यह भावना जोर पकड़ रही है कि जब कोई व्यक्ति इस स्तर पर खुलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, तो कहीं न कहीं सच्चाई जरूर होगी।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या आरोपों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होती है या नहीं।