बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कोटपाली गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत के मामले में क्षेत्र में सनसनी फैल गई है इस मामले की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामले की जांचेशुरू की गई।
दरअसल बलरामपुर जिले के गणेश मोर पुलिस चौकी अंतर्गत कोटपाली गांव एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ईट भट्टे के ऊपर सो रहे तीन लोगों की दम घुटने से मौत होने की बात कही जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की ईट भट्ठा में आग जलाने के बाद कुल 4 लोग के भट्टे के ऊपर सो रहे थे। जिसमें एक व्यक्ति को घबराहट लगने पसीना आने के बाद वह नीचे गिरा और गांव वाले को इस बात की जानकारी दी जब तक गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि भट्ठा में आग लगाने के बाद सभी लोग खाना पीना खाने के बाद भट्टे के ऊपर सोने चले गए थे। जहां दम घुटने की वजह से इनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।