Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़सरगुजा में एम्स की स्थापना की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन...

सरगुजा में एम्स की स्थापना की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर पीएम, सीएम व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन किया प्रेषित

A memorandum was sent to the PM, CM and Health Minister by protesting the demand for the establishment of AIIMS in Surguja

अंबिकापुर: सरगुजा में एम्स की स्थापना की मांग को लेकर राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी द्वारा 14 मार्च को स्थानीय बस स्टैंड स्थित महाराजा एमएस सिंहदेव के प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

 

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनीता साहनी ने कहा की माननीय टी एस सिंहदेव जो कि यहां के विधायक हैं उनके द्वारा बिलासपुर में एम्स खोले जाने की बात कहने पर सरगुजावासी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं श्रीमती साहनी ने टीएस बाबा के बयान का विरोध करते हुए कहा कि माननीय टी एस सिंहदेव जी को यहां के लोगों ने चुना है और उन्हें सबसे पहले इस आदिवासी बहुल जिला सरगुजा में एम्स के स्थापना की मांग करनी चाहिए इस अवसर पर राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुजान बिन्द, पूर्व अध्यक्ष व लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश राम बुनकर, मीना केसरी, गोरख सोनी, मोनू, ललिता गुप्ता, धनराज साहनी ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर स्थानीय लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments