
सरगुजा ब्रेकिंग– सूखे तालाब में गड़ा हुआ मिला युवती का शव,, हत्या कर शव को दफनाया गया, गांव वालों की सूचना पर फॉरेंसिक और पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद,,शव को गड्ढे से खोदकर निकाला गया बाहर,, फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच, युवती की नहीं हो सकी है अब तक पहचान,, दरिमा थाना क्षेत्र के गांव-भालू कछार नगेरा घुटरा की घटना।
