अंबिकापुर: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल सोहगा मे गांधी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर शाला मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा महात्मा गांधी के आदर्शों को याद किया गया । गांधी जयंती के अवसर पर शाला मे मुख्य अतिथि के रूप मे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र तथा वरिष्ठ नाट्य कलाकार . पी.एस. मल्तियार उपस्थित रहे । इस अवसर पर शाला मे गांधी जी की “स्वच्छता ही सेवा है” के आदर्श को ध्यान मे रखते हुए शाला परिसर मे स्वच्छता का कार्य शिक्षकों द्वारा किया गया, इसके पश्चात शाला मे उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय द्वारा शाला के विद्यार्थियों को संबोधित किया गया , मुख्य अतिथि श्री मल्तियार ने गांधी जी आदर्शों व विचारों को छात्रों को बताया उन्होंने बताया की गांधी जी नई शिक्षा नीति के प्रणेता रहे हैं।
उन्होंने बताया की नाटक तथा कला के माध्यम से भी शिक्षा सरल तथा रोचक बनाई जा सकती है साथ ही उन्होंने मानव जीवन के प्रत्येक पहलू को कला से कैसे जोड़ा जा सकता है इस विषय पर भी चर्चा की । इस उपलक्ष्य पर शाला की प्राचार्य श्रीमती लीना थॉमस ने बताया की गांधी जी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए गांधी जी का सत्य व अहिंसा का मार्ग हम सभी को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए , चाहे विद्यालय के विद्यार्थी हों या शिक्षक सभी को सफल होने से ज्यादा सफलता की प्रक्रिया का ध्यान हमेशा रखना चाहिए हमे ये सोचना चाहिए की हम प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दें परिणाम हमेशा अच्छे ही होंगे उन्होंने बताया की गांधी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा हमे भी हर कार्य राष्ट्र हितों की रक्षा तथा राष्ट्रीय विकास को ध्यान मे रखकर ही करनी चाहिए । इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों ने भाषण , गीत तथा अन्य प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम मे शाला के शिक्षक , छात्र तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।