अंबिकापुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा की हालत खस्ता हो चुकी है,जहा शहर भर में लगे कई सीसीटीवी कैमरे काम करना बंद कर चुके है जिसे बनाने की कवायद की जा रही है,जिससे बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरी लूटपाट सहित अन्य घटना को कारित करने वाले कई आरोपियों को पड़कने में पुलिस को सफलता भी मिल चुकी है
अंबिकापुर शहर में होने वाले अपराध और उसे रोकने के साथ ही आरोपियों को पकड़ने में मदद करने वाली तीसरी नजर पर ग्रहण लग चूका है और यही कारण है की बीते कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाओ में इजाफा हो रहा है, शहर में चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम देकर फरार होने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे ब्रम्हास्त्र का काम करते है मगर कुछ दिनों से कई सीसीटीवी काम करना बंद कर चुके, जहा शहर भर के विभिन्न चौक चौराहो में 64 कैमरे लगाए थे जिनमे से 39 कैमरे काम करना बंद कर चुके है,जिसे फिर से सुरु करने की कावायद पुलिस विभाग द्वारा तेज कर दिन गई है बिलासपुर की कंप्यूटर एजेंसी की टीम के द्वारा अंबिकापुर पहुंचकर बंद हुए सीसीटीवी कैमरा की मरम्मत की जाएगी जीसके बाद शहर भर की निगरानी के लिए तीसरी नजर फिर से सुचारू रूप से चलने लगेगी,वही सरगुजा पुलिस ने भी माना है की शहर में लगे कैमरो से आरोपियों को पकड़ने में काफ़ी हद तक पुलिस को सफलता मिलती है
ALSO READ THIS :- महिला या हैवान,बच्ची की बेरहमी से पिटाई,वीडियो सरगुजा पुलिस एफआईआर करने तलाश रही है प्रार्थी, कई बच्चों को बंधक बना मारपीट का आरोप