Ramanujganj National Highway 343 की बदहाल स्थिति से लोग परेशान, बढ़ते आक्रोश से आंदोलन की आशंका
Ramanujganj National Highway 343 रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की लगातार जर्जर स्थिति अब लोगों को रुलाने लगी है। जर्जर सड़क के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है। जिन गड्डो को 24 घंटे के अंदर भर देने चाहिए थे वह गड्ढे महीनो बाद भी नहीं भरे जा रहे हैं। जर्जर सड़क को लेकर धीरे-धीरे लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है जो कभी भी आंदोलन का स्वरूप ले सकता है। लोगों की धैर्य की परीक्षा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ले रहे हैं।
रामानुजगंज से लोगों को बलरामपुर जाना बहुत ही कठिनाई भरा सफर साबित हो रहा है लोगों को तीन दशक पहले की याद आ रही है जब सड़क अत्यंत जर्जर था उसी प्रकार से पुनः एक बार सड़क के जर्जर हो जाने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। प्रतिदिन हजारों लोग दो चक्का चार चक्का वाहन से रामानुजगंज से बलरामपुर एवं बलरामपुर से रामानुजगंज आना-जाना करते हैं परंतु आना जाना दोनों मुश्किल भरा सफल साबित हो रहा है। जर्जर सड़क के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बीते कुछ माह से ऐसा कोई दिन नहीं रहा है जिस दिन कोई न कोई छोटी बड़ी दुर्घटना न घटी हो। परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इतने बेपरवाह है कि सड़कों के गड्डो को भी भरवाने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं।
धूल के गुब्बार से चलना हो रहा है मुश्किल
एक ओर जर्जर सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बना ही है वही धूल का ऐसा गुब्बार उठ रहा है कि रामानुजगंज से बलरामपुर जाने में लोग धूल से नहा जा रहे हैं वहीं जब बड़ी वाहने दो चक्का वाहनो के बगल से गुजर रही है तो धूल के कारण दिखाई भी नहीं पड़ रहा है ऐसे में दुर्घटना की प्रबल संभावना काफी बढ़ जा रही है।
यह भी पढ़े:- Student Suicide: महाविद्यालय के हॉस्टल में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला सेकेंड ईयर का छात्र
हिचकोले खाते संभल कर करना पर करना पड़ता है तातापानी पार
राष्ट्रीय राजमार्ग में यदि आप तातापानी प्रवेश करते हैं तो संभल जाएं तातापानी मुख्य बाजार प्रवेश करते ही बड़े गड्डो से आपका स्वागत होगा वही जब आप मुख्य बाजार से होकर गुजरेंगे तो बड़े-बड़े गड्ढे हर एक पल आपको दुर्घटना के लिए आमंत्रित करते रहेंगे। आपको काफी बचकर यहां से निकलना पड़ेगा।
रामानुजगंज से निकलते ही गड्डो से होगा स्वागत
रामानुजगंज मंडी बेरियर से जैसे ही आगे बढ़ेंगे वैसे ही पेट्रोल पंप के सामने खतरनाक गड्ढे स्वागत करने के लिए पहले से तैयार रहेंगे जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएंगे खतरनाक गड्डो से बचकर जाना बड़ी चुनौती साबित होती जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहने वाले लोग पड रहे हैं बीमार
राष्ट्रीय राज्य मार्ग 343 में धूल के उठने गुब्बार के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है धूल से लोग बीमार हो रहे हैं। राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों के सुस्त एवं लापरवाह रवैया से लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। लोगों की परेशानी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के कानों तक पहुंच रही है परंतु अनसुना करने का नाटक कर रहे हैं।