KOREA BREAKING:- रात्रि प्रार्थी थाना पटना में उपस्थित होकर गुम रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका नाबालिक लड़का उम्र 13 वर्ष सुबह 06:00 बजे सायकल से प्रतिदिन की तरह ब्रेड बेचने ग्राम मुरमा की तरफ गया था, ब्रेड बेचकर वापस घर नहीं आया है। आसपास जाकर पूछा तो बताया कि चौक में उतरकर रकया तरफ गया है। जिसपर मैंने आसपास रिश्तेदारी में पता किया, कोई पता नही चला है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर से थाना पटना में गुम इंसान क्रमांक 53/2024 दर्ज किया गया। उक्त घटना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया द्वारा मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर के नेतृत्व में टीम गठन कर तत्काल उक्त बालक की खोजबीन करने हेतु निर्देशित किया गया था।
कोरिया पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार विभिन्न स्थानों पर नाबालिक गुम बालक की बारिकी से खोजबीन कर रही थी। इसी दौरान थाना पटना को सूचना मिली की एक व्यक्ति गुम बालक की साईकिल लेकर बेचने का प्रयास कर रहा है। जिस पर कोरिया पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके में जाकर उक्त साईकिल को बरामद किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह साईकिल उसे निर्माणाधीन खुले मकान ग्राम चम्पाझर में मिली है। जिसकी तस्दीक हेतु परिजन से पूछताछ किया गया, जिसमे पता चला कि गुम बालक के साथ 05 अन्य नाबालिक बालक साईकिल में ब्रेड बेचने का काम करते थे।
विवेचना के दौरान परिजनों के बताये अनुसार सभी बालकों को तलब कर सादे वस्त्र में थाना CPWO के समक्ष परिजनों की उपस्थिति में फ्रेंडली एवं सामान्य तौर पर पूछताछ कर नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया है। जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी ब्रेड बेचने ग्राम चंपाझर से निकल कर गए थे। गुम बालक और उसके साथ एक नाबालिक बालक परसापानी तरफ गये थे, बाकि हम चार लोग रकैया तरफ चले गये थे।
इसी दौरान ग्राम मुरमा के सरपंच उदय सिंह से सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा बालक का ब्रेड वाला झोला ब्रेड सहित मुरमा रोड किनारे जंगल में पड़ा है, जहां पर जाकर तस्दीक करने पर गुमशुदा का ब्रेड वाला झोला होना पाया गया। दिनांक 23 नवंबर की सुबह कोरिया पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर जंगल झाड़ी में अपहृत बालक के पतातलाशी हेतु आपपास रवाना होने पर जब चंपाझर के निकट पहुंचे तो कोरिया पुलिस की एक टीम को सुशील सिंह आ० स्व० सहदेव सिंह, उम्र 35 वर्ष निवासी चम्पाझर से सूचना मिली कि मेरा पुत्र नाबालिक भोर में फांसी लगा लिया है, यह बालक वही बालक था जो अंतिम समय में गुमशुदा बालक के साथ देखा गया था। उक्त सूचना पर थाना पटना में मर्ग क्रमांक 101/24 थारा 194 बीएनएसएस कायम किया गया, कार्यपालिक दण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, परिजनों एवं स्वतंत्र गवाहो की उपस्थिति में शव पंचनामा की कार्यवाही कराया जाकर जाँच में लिया गया, साथ ही मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना भेजकर शव का पोस्ट कराया गया है।
इसके अलवा SDOP बैकुंठपुर, थाना प्रभारी एवं विभिन्न टीमों द्वारा खैरशाली घुटरा जंगल में गुम बालक का तलाश किया जा रहा था, वही खोजबीन के दौरान ऊपर पहाड़ी की तरफ के गढ्ढे में अपहृत बालक का शव बरामद हुआ, जो प्रथम दृष्टया गवाहों के समक्ष देखने पर हत्या कर शव को छुपाना प्रतीत हुआ, शव के आसपास जांच पड़ताल करने पर घरेलू उपयोग करने वाला खून लगा हुआ चाकू साथ ही पत्थर भी बरामद हुआ है। खून लगा हुआ चाकू एवं पत्थर जप्त कर अग्रिम विवेचना में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा विभिन्न घटना स्थलों का मुआयना करके विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। साथ ही दोनो बालको का शव पंचनामा पोस्ट मॉर्टम कराया गया है एवं अंतिम संस्कार हेतु गरिमामय तरीके से परिजनों को सुपुर्द किया गया है। उक्त समस्त विवेचना कार्यवाही में साइबर टीम, डॉग स्क्वाड, फॉरेनसिक टीम की मदद ली गई है, जिसके फलस्वरूप कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
ALSO READ THIS :- क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम हुए सड़क दुर्घटना के शिकार