Saturday, April 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: 36 लाख के इनामी 8...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: 36 लाख के इनामी 8 हार्डकोर समेत 14 माओवादी गिरफ्तार

बीजापुर: बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205 और 210, तथा केरिपु 196 और 229 की संयुक्त टीम ने टेकमेटला, नड़पल्ली और मल्लेमपेंटा के जंगलों में अभियान चलाकर 14 माओवादियों को गिरफ्तार किया। इनमें से 8 माओवादी 36 लाख रुपये के इनामी हैं।

दरअसल बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205, 210, केरिपु 196 एवं 229 वाहिनी की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर निकली  थी।अभियान के दौरान मल्लेमपेंटा एवं नड़पल्ली के जंगल से 14 हार्डकोर माओवादियों को पकड़ा गया । जंगल में छुपा कर रखे गये  23 नग लकड़ी के एवं 08 नग लोहे के स्पाईक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती (जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया।


1. कमली कोड़ेम ऊर्फ कोदूम (सीआरसी कंपनी नम्बर 02 PPCM) पति दामल माड़वी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा कोडमेपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, घोषित ईनाम 08.00 लाख रूपये

  2. चैते सोढ़ी ऊर्फ रीलो (सीआरसी कंपनी नम्बर 02 PPCM) पिता सुक्कू सोढ़ी उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरोवाया ओरछा जिला नारायणपुर, घोषित ईनाम 08.00 लाख रूपये

3. जोगी सोढ़ी ऊर्फ टोक्कू (सीआरसी कंपनी नम्बर 02 PPCM) पिता सोना सोढ़ी उम्र 24 वर्ष निवासी पुरंगेल भण्डारपारा थाना किरंदुल जिला दंतेवाड़ा, घोषित ईनाम 08.00 लाख रूपये

4. राजे सोढ़ी ऊर्फ बोडडो (सीआरसी कंपनी नम्बर 02 PPCM) पति आयता नूपो उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी कायर दुलेड़ थाना चिन्तागुफा जिला सुकमा, घोषित ईनाम 08.00 लाख रूपये

5. देवा मड़कम ऊर्फ बोटी (कोमटपल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) पिता गंगा मड़कम उम्र 40 वर्ष् जाति मुरिया निवासी काउरगुट्टा, पत्तापारा थाना पामेड़ जिला बीजपुर, घोषित ईनाम 01.00 लाख रूपये।

6. कोसा माड़वी (कोमटपल्ली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर) पिता हुंगा माड़वी उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा कोत्तापेंटापारा थाना उसूर जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये।

7. लिंगा कुहरामी ऊर्फ गेल्ले लिंगा (कोमटपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष) पिता हुर्रा कुहरामी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा नीलापारा थाना उसूर जिला बीजापुर, घोषित ईनाम 01.00 लाख रूपये

8. हुंगा कुंजाम सोमड़ा मड़कम ऊर्फ राजू (ग्राम लिंगापुर डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता कोसा मड़कम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तुमीरगुड़ा पेददापारा थाना उसूर जिला बीजापुर , ईनाम 01.00 लाख रूपये

9. जोगा मड़कम (ग्राम मल्लेमपेंटा डीएकेएमएस सदस्य) पिता लिंगा मड़कम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर

10. हुर्रा मड़कम (ग्राम मल्लेमपेंटा  संघम सदस्य/कोमटपल्ली आरपीसी डॉक्टर शाखा सदस्य) पिता बुटटी मड़कम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा बेडमापारा थाना उसूर जिला बीजापुर

11. सोमड़ा मड़कम ऊर्फ राजू (पामेड़ एरिया कमेटी अंतर्गत पार्टी सदस्य/सप्लाई टीम सदस्य) पिता कोसा मड़कम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तुमीरगुडा पेददापारा थाना उसूर जिला बीजापुर ।

12. रामा माड़वी (ग्राम मल्लेमपेंटा  संघम सदस्य/कोमटपल्ली आरपीसी जंगल शाखा सदस्य) पिता ध्रुर्वा माड़वी उम्र 48 जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा कोत्तापारा थाना उसूर जिला बीजापुर

13. हुंगा माड़वी (ग्राम मल्लेमपेंटा  संघम सदस्य/कोमटपल्ली आरपीसी कृषि शाखा सदस्य)पिता कांडे माड़वी उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी मल्लेमपेंटा खाडापारा थाना उसूर जिला बीजापुर

14. सुक्का माड़वी (ग्राम मल्लेमपेंटा  संघम सदस्य/कोमटपल्ली आरपीसी कृषि शाखा सदस्य) पिता सोमड़ू माड़वी उम्र 55 वर्ष जाति मुरिया निवासी उटलापल्ली थाना उसूर जिला बीजापुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments