अंबिकापुर: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर में गर्भवती महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतका अनिला मरावी और अनिल सिंह के बीच प्रेम संबंध था। जब अनिला गर्भवती हुई, तो आरोपी प्रेमी ने समाज और कानून के दबाव में आकर दो महीने पहले कोर्ट में एग्रीमेंट विवाह किया। लेकिन शादी के बाद भी अनिला अपने मायके में ही रह रही थी। अनिला लगातार अनिल के साथ रहने की मांग कर रही थी, जिससे आरोपी परेशान था। जब उसने प्रेमी के घर जाने की जिद की, तो अनिल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।