अंबिकापुर। सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर अपराधी जेल के अंदर से ही अपना आपराधिक नेटवर्क चला रहे हैं। सहायक जेलर ने बैरक में बने टॉयलेट से एक मोबाइल जब्त किया, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मोबाइल बरामदगी से उजागर हुआ बड़ा सच
जिस बैरक से यह मोबाइल बरामद हुआ, वहां हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी के हत्यारे कुलदीप साहू समेत कई खतरनाक अपराधी रहते हैं। इसी बैरक में दुर्ग से लाया गया कुख्यात बदमाश दीपक नेपाली भी रह रहा है, जो पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। जेल के भीतर मोबाइल फोन की मौजूदगी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मुलाकातियों के माध्यम से अपराधियों तक मोबाइल पहुंचाया जा रहा है।इससे यह भी संकेत मिलता है कि जेल के अंदर रहकर भी अपराधी अपने गैंग को सक्रिय रूप से चला रहे हैं।