अंबिकापुर: सरगुजा जिले के ग्राम सेदम के जंगलो में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा लगाई गई आज उस आग की चपेट में जंगलों के छोटे पौधे व जीव जंतु को हुआ नुकसान, इस घटना के विषय में राजेश वराड़े दरोगा फारेस्ट विभाग बतौली से हुए संपर्क के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 29/03/2025 शनिवार शाम की घटना है जब पुरे स्टॉफ के सांथ गस्ती में निकले थे शाम लगभग 7:30 बजे देखा गया की जंगल में आग लगी है तब पुरे गस्ती टीम के द्वारा जंगल की आग में रात के 12:00 कड़ी मेहनत कर काबू पाया गया।लगभग 1एकड़ जंगल में आग फैली थी।
गौतरलब है यह समस्या केवल एक ग्राम कि नहीं है इससे पहले ग्राम पोकसरी के जंगलो में आग लगी थी भीषण आग को फारेस्ट स्टॉफ और कुछ ग्रामीणों के सहयोग से बुझाने में सफलता मिली।बहरहाल ग्रामीणों में जागरूकता की कमी से जंगलो में महुवा बीनने के लिए जंगलो में पेड़ पौधो के गिरे सूखे पत्तों में आग लगाई जाती है, ताकि महुवा आसानी से उठाया जा सके, किन्तु उन्हें यह पता नही की उनके द्वारा लगाए गए आग से वन्य जीव का जीवन चक्र प्रभावित होता है, छोटे पौधे जलकर नष्ट हो जाते हैं, जिससे वनों में बड़े पौधों की कमी आ रही है ग्राम जन प्रतिनिधि व ग्राम पंचायत वन सुरक्षा समिति के सहयोग से जागरूकता अभियान से लोगो को जंगलो में आग लगाने से रोकने का प्रयास किया जाता सकता है।वही सेदम में जंगलो की सुरक्षा के लिए ग्राम में हीं फारेस्ट स्टॉफ के रुकने की योजना बनाई जा रही है।
सेदम पोकसरी के जंगलो में अज्ञात लोगो द्वारा लगाई गई आग, 1 एकड़ जंगल प्रभावित
RELATED ARTICLES